🎉 Get free shipping every day by subscribing to our newsletter

हौसलों से बुलंद

समूचे जीवन के इंद्रधनुषी रंग।

योग्यता और सृजनात्मक कल्पना का चेतन इस्तेमाल।

आंतरिक असीमित बुद्धिमत्ता को साकार करने की कला ।

हौसले की ज्वाला

धधकती विश्वास और आशा की पवन से।

Arti Bais

Instagram ID @bais_arti

हिम्मत रख,

क्यों डरता है हर वक्त,

अगर हौसला है बुलंद,

तो फिर क्या डर,

बेफिक्र आगे बढ़,

भरोसा रख खुद पर,

मत सोच कुछ ज्यादा,

बस मेहनत कर,

फिर देख कुछ मुश्किल नहीं,

नहीं राह और न ही मंजिल,

सब तेरी राह निहारे,

बस तु कोशिश तो कर।

Pinki khandelwal

वक्त कभी थमता नहीं; तो कहि थम सा जाता है,

हमे हर मुश्किल से दीदार कराता है,

थामे हम भी हाथ उन “होसलोसे”

जो है दिल में भरे,

रास्ते है मंजिल तक पहुंचने के कड़े,

चलते जाना है अब जो ठाना है,

हमने तो उन “होस्लो” से ही अपनी मंजिलों को अब पाना है।

ये सफर यूंही नही आसान,

लेकिन इतना भी नही ये कठिन,

रुकना ना अब तू।

लगाके अपना दिल,

अब तू खुदसे भी मंजिल को;

अपने “होसलोंसे” से हासिल करके ही मिल,

द्रधनिश्चेय एक शब्द नही;तेरे जज़्बात है,

“हौसले” रख बस यही फरियाद है।

मेहनत से ही मिलते है कई फल,

परिश्रम और कई प्रयासों से उज्जवल होते है आने वाले कल,

n

यू तो कई मुश्किलात समय आता है,

n

लेकिन अपने उन “होस्लो” की उन बुलंदियों

n

से हर बुरा वक्त भी टल जाता है,

n

हर बुरा वक्त भी हमारे “होस्लोसे”

n

यूंही बदल जाता है।

nn

पियूष तंवर।

n

Insta I’d – @thanwarpiyush

nnnnn

लक्ष्य पर पहुंचने के लिए, होंसला जरूरी है।

n

बाधाओ को पार करने के लिए, होंसला जरूरी है।।

n

नोका में बैठ कर नदी पार तो सब कर लेते हैं।

n

नदी को तैर कर पार करने के लिए होंसला जरूरी है।।

nn

Bunny

n

Hr60_bunny

nnnnn

मुश्किलो मैं मैंने टूटना नहीं सीखा

n

किसी से बिछड़ने पर रोना नहीं सीखा

n

ये मेरे हौसले और उम्मीदें ही है

n

क्योंकि कई बार गिरी हूं यू तो जिंदगी की राहो में

n

पर मैने और की तरह हारकर रुकना नही सीखा

nn

Sakshi chauhan

n

Insta_id sakshichauhan3780

nnnn

“हौसला क्या है,

n

यें आँखों से पूछो जो सपनों के टूटने पर भी

n

सपने देखना नहीं छोड़ते,

n

हौसला क्या है,

n

यें क़दमों से पूछो जो मीलों चल थक जातें है

n

पर चलना नहीं छोड़ते,

n

हौसला क्या है,

n

उन दिलों से पूछो जो टूटे है बहुत बार

n

मगर टूट कर भी धरकना नहीं छोड़ते।”

nn

Moumita Chakraborty

n

Insta I’d – Moumitac567

nnnn

எதற்கும் பயப்படாம தைரியமா இருக்கனும்.

n

ஒரு ராணுவ வீரனை போல என்ன நடந்தாலும் முன்னோக்கி தைரியமாக எதிர்கொள்ளுங்கள்.

n

தன்னோட உயிரைக்கூட பெருசா நினைக்காம எல்லைல நின்னு போராடுவான் நம்ம நாட்டுக்காக.

n

அதுதான் தைரியம்

n

n

Translation

n

If you pay a little attention you will find that courage takes you everywhere. Face whatever happens to you like a soldier, with courage. Fight as he fights for his country across the border without even thinking of his own life. That’s the only thing to do for him and it all ends with courage for him.

nn

Jerina.V

n

Insta id – jerina.v3

nnnnn

எதுவுமே நிரந்தரமில்லாத

n

இவ்வுலகில்

n

உனது முடிவிஎல்லா துணை

n

தைரியமே

nn

Translation

n

In this fleeting world nothing is permanent. Everything barges on your decision so you can pull you through these impermanence , so be brave in deciding.

n

n

Insta I’d _ bharu-barbie

nnnnnn

माना कि मंजिल दूर है अभी

n

और रास्ते हैं मुश्किलों से भरे,

n

रख ‘हौसला’ मेरे मन

n

क्योंकि सपने हैं उम्मीदों से भरे l

n

माना कि अपनों से सताए हैं,

n

दुश्मनों से परेशान है l

n

कभी नाकामयाबियों ने दामन थाम रखा है

n

तो कहीं लोगों ने राह में कील बिछाए रखा हैl

n

मगर यह हौसला, जज्बात

n

ना छूटने देना मन से!

n

क्या पता कभी कहीं मिल जाए

n

राह फूलों से भरे!

n

यहांँ हर किसी को हर किसी से बैर है

n

आत्मीयता नहीं मिलती यहांँ सभी बस बातों के शेर हैl

n

रख हौसला मन में

n

जीत लेंगे यह दुनिया एक दिन

n

रख भरोसा खुद पर

n

ये उम्मीदों की उड़ान हैl

n

इससे हमारी पहचान हैl

n

Insta id-shailja viyappu

nnnnn

रख फरियादें याद उनकी,

n

जो लोग अभी तुझ पर हँसते हैं।

n

रख मुरादें याद उनकी भी,

n

जो तेरा साथ दे रहें,तेरी दौड़ में,

n

क्योंकि अब साथ कहां सस्ते हैं।

n

रख “हौंसला” ,बढ़ा कदम,

n

बस मंजिल पर एकबार पहुंचना हैं।

n

फिर हम भी देखेंगे उन ऊंचाइयों से

n

अपने ही गुरुर में,

n

की कौन किसपर कितना हँसता है।

n

-keshav

n

Insta id- @keshavrockwinder

nnnnnnn

रख हौसला एक दिन तू वो मकाम पाएगा,

n

मंजिल होगी हासिल जीत का आसमां पाएगा,

n

डरता है आज जो कठिनाइयों से,

n

सब्र रख कल तेरे नाम का भी सूरज जगमगाएगा….

nn

Divya Saxena

n

Insta_ @diaa_writes06

nnnnnn

मैंने मुश्किलों से जाकर यह कह दिया है कि अब मैंने अपने मंजिल की तलाश में सपने देखना सिख लिया हुँ।

n

जो न जाए रास्ता उस मंजिल तक उसपे चलना भी छोड़ दिया है।

n

काबिलियत भरपूर थी मुझमे पर अब मुझे किस्मत का सहारा भी मिलने लगा है।

n

क्योंकि मैंने अब हारी हुई बाजी को भी जितना सीख जो लिया हुँ। हर परिस्थिति मेंने अब लड़ना जो सीख लिया है। मैंने मुश्किलों से जाके यह कह दिया है कि अब मैंने उससे डरना छोड़ दिया है होकर मायुस रुकता था जो कभी, अब उसका सामना करना सिख लिया हुँ।

n

लेता था कभी जो आसान मार्ग अब उसे छोड़ मेहनत करना सिख लिया है।

n

खो देता था हौसला जल्दी अब उसे छोड़ हिम्मत रखना सिखा है क्योंकि मैंने अब कांटों को कुचल कर आगे बढ़ना सिख लिया है।

n

हर परिस्थिति मैने अब जीना जो सीख लिया है। मैंने मुश्किलों से जाके यह कह दिया है कि उसके हर इम्तहान को पार करना मैने सिख लिया है।

n

मैंने अब हर परिस्थितियों में रहना उनसे लड़ना सिख लिया है।

nn

Harshita Saha

n

Insta: __harsh.ita_6301__

nnnnn

மன கஷ்டம் என்றும்

n

நோயை கொண்டுவரும்

n

பண கஷ்டம் என்றும்

n

சோர்வு தரும் – ஆனால்

n

மனவலிமை எப்போதும் தைரியத்தை தந்துவிட்டும்

nn

Translation

n

Mental stress calls diseases and never a cash crunch but mental strength will always give you courage to pull it off.

nn

Sheeba M. S

nnnn

हौसला एक बुलंद

n

रख हौसला

n

कर फैसला

n

जिंदगी मुश्किल है

n

चल पाने के लिये

n

आगे का रास्ता है तुझे ही ढूंडना

n

यही तो है उपर वाले का फासला

nn

-Rajat Badjate

n

Ig-@an_artis1

nnnnn

हालात बदलते हैं सदा

n

ये सीख नई नहीं, पुरानी है

n

सितारे गर्दिशों में रहते नहीं हमेशा

n

कुदरत की ये अद्भुत निशानी है

n

ये ज़िन्दगी है तेरी,इसकी कहानी तुझे लिखनी अपनी ज़ुबानी है

n

हालातों से लड़ने का रख हौसला,

n

बुरे वक्त की जल्द होनी रवानी है

n

गर आज अंधेरा हुआ तो क्या हुआ

n

कल अच्छे वक़्त की रोशनी भी छानी है

nnn

ज़िन्दगी एक कश्मकश भरी दास्तान है

n

यहाँ हर रोज़ नये रूप में मिलता इंसान है

n

कभी रंक सा दीन, तो कभी बादशाह सा अभिमान है

n

अच्छे वक़्त में लोगो का जमघट, परेशानी में इस भीड़ का नहीं निशान है

n

हौसला सबसे साथी पुराना,

n

असम्भव को संभव करने का जज़्बा दे

n

इंसान को आत्मबल की कराता पहचान है

nn

अनुभूति झा

n

Insta id – j.anu

nnnnn

प्यार का अहसास,

n

अनमोल होता है।

n

प्यार की सफलता,

n

कई रिश्ते-नातें तोड देती है।

n

पर जब वहीं प्यार तुटें…

n

तो खुद से प्यार करना..

n

एक हौसला प्राप्ति देता है।

nn

Krutika.K. Halankar

n

FB: Krutika Halankar

n

Instagram: _miss._.ambivert_

nnnnnn

Courage gives you a life

n

A good distance from strive

n

So get up and fight

n

With courage against every heights.

nn

-Tushal Chandra

n

Ig- @chandra_tushal

nnnn

हौंसला दे, मन से ज्यादा… जिंदगी को संभालता हूँ,

n

जरा – सी ख्वाहिशें रखता हूँ …मुट्ठी में,

n

जिंदगी तेरी हौंसला- ए- अफजाई को,

n

उन ज़र्रों को भी हवा में उछाल फेंकता हूँ।

n

प्रिया निश्चल।

n

IG – priyaa.nischal

nnnnn

हौंसला पढ़ना हैं, उन आँखों में पढ़ो,

n

जो बार- बार झलक जाती हैं,

n

पर करुणा को साथ बांधे रखती हैं,

n

हौंसला देखना है, उस दिल का देखो,

n

जो टुकड़ों में पड़ा है, पर एहसासों का

n

हाथ थामे रखता है।

nn

प्रिया निश्चल।

n

IG – priyaa.nischal

nnnnn

जो सफर की शुरुआत करना जानते हैं,

n

वो मंज़िलें पार कर ही जाते हैं,

n

जो हौसलौं की कश्ती को डुबने नहीं देते ,

n

वो मंज़िल की दूरी से खुद को रूकने नहीं देते ,

n

वो जो रखते है हौंसला दिल में कुछ पाने का,

n

वो लोग ज़िंदगी में कभी सपनो को खोया नहीं करते…

n

कदम तो बढाओ होंसला तो रखो,

n

मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।

nn

दीपिका लाखवान

nn

#witeandchill

n

#wcquoteschallenge

n

#quotes

n

#courage

n

#hausla

n

#writer

n

#blog

SHARE THIS :
COMMENT

Post a Comments

A lectus ac pulvinar tincidunt accumsan. Ullamcorper dolor at lectus ac, sed facilisis hac. Molestie aliquam ut blandit nibh vulputate lectus in sit. Egestas in dolor dui purus tincidunt eget cras nisl est aliquam ut blandit nibh vulputate lectus ullamcorper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *